Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चों की Smartwatch में जरूरी हैं ये फीचर्स, कम होगी पैरेंट्स की चिंता, खरीदने से पहले रखें ध्यान

<p style="text-align: justify;">हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि दुनियाभर में बच्चों के लिए Smartwatch की डिमांड बढ़ रही है. लोग अपने बच्चों की सेहत और उससे भी बढ़कर सेफ्टी पर नजर रखने के लिए स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं. स्मार्टवॉच में कई ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं, जिससे बच्चों की सेहत के साथ उन्हें ट्रैक भी किया जा सकता है ताकि वो पैरेंट्स की नजर से दूर न जाएं. आज हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों की स्मार्टवॉच में जरूर होने चाहिए. अगर आप नई स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं तो इन फीचर्स का ध्यान रखें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>GPS</strong>- बच्चों की स्मार्टवॉच में यह फीचर जरूर होना चाहिए. इससे बच्चे पर रियल-टाइम नजर रखी जा सकती है. स्कूल जाने से लेकर खेलने तक, हर समय पैरेंट्स बच्चों पर नजर रख सकते हैं. इससे पैरेंट्स की सुरक्षा संबंधी चिंताएं दूर होती है और बच्चों के गुम होने का खतरा कम हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टू-वे कॉलिंग</strong>- यह फीचर बच्चों के साथ कम्युनिकेट करने के साथ-साथ बच्चों को भी प्री-अप्रूव्ड कॉन्टैक्ट के साथ बात करने की सुविधा देता है. मुश्किल घड़ी में यह फीचर बहुत काम आ सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SOS बटन</strong>- अगर बच्चे कहीं मुश्किल स्थिति में फंसे हुए हैं तो यह फीचर बहुत काम आता है. इसकी मदद से बच्चे अपने पैरेंट्स को अलर्ट कर सकते हैं ताकि उनके पास तुरंत से तुरंत मदद पहुंच सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जियोफेंसिंग</strong>- इसकी मदद से एक वर्चुअल फेंस क्रिएट की जा सकती है. जब भी बच्चे इससे बाहर जाएंगे या अंदर आएंगे, पैरेंट्स के पास नोटिफिकेशन आ जाता है. इससे पैरेंट्स के लिए यह पता करना आसान हो जाता है कि उनका बच्चा कहां खेल रहा है या वह तय समय पर स्कूल में पहुंचा है या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिंपल इंटरफेस</strong>- सबसे जरूरी है सिंपल इंटरफेस. स्मार्टवॉच का इंटरफेस इतना सिंपल होना चाहिए कि छोटे बच्चे भी इसे आसानी से ऑपरेट कर सकें. बच्चों को ज्यादा ऐप्स की जरूरत नहीं होती. इसलिए मुश्किल इंटरफेस वाली स्मार्टवॉच खरीदने से बचना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp ने भारत में बैन किए लगभग एक करोड़ अकाउंट्स, यह काम किया तो आपका भी आ सकता है नंबर" href="https://ift.tt/EvU76oi" target="_self">WhatsApp ने भारत में बैन किए लगभग एक करोड़ अकाउंट्स, यह काम किया तो आपका भी आ सकता है नंबर</a></strong></p>

from Apple की खास प्लानिंग! अब कैमरा वाले AirPods लाएगी कंपनी, यह है वजह https://ift.tt/Z5Al4d2

Post a Comment

0 Comments