<p style="text-align: justify;"><strong>AC Blast Alert:</strong> गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) लोगों की जरूरत बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे गलत तरीके से लगाने से बड़ा खतरा भी हो सकता है. हाल ही में, कई घटनाएं सामने आई हैं जहां AC ब्लास्ट या गिरने जैसी दुर्घटनाएं देखने को मिली है. खासकर जब आप अपने AC को खिड़की पर रखते हैं तो ऐसी घटना होने की संभावना और बढ़ जाती है. आइए जानते हैं कि एसी को खिड़की पर रखना क्यों खतरनाक होता है और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>AC ब्लास्ट का खतरा</strong></h2> <p style="text-align: justify;">जानकारी के लिए बता दें कि अगर AC को ठीक से वेंटिलेशन नहीं मिलता तो इसमें ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में गैस लीक और विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा यदि AC की वायरिंग खराब हो या वोल्टेज का उतार-चढ़ाव होता है तो इससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में समय-समय पर एसी को चैक करते रहना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">कई बार लोग AC की सर्विसिंग नहीं कराते जिससे कूलिंग कॉइल और कंप्रेसर में गंदगी जमा हो जाती है. इससे मशीन पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है जिससे कई बार ब्लास्ट का खतरा बन जाता है. इसीलिए हमेशा सलाह दी जाती है कि एसी की सर्विस नियमित रूप से हो जानी चाहिए.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>खिड़की पर AC लगाने के खतरे</strong></h2> <ul style="text-align: justify;"> <li>अगर AC को सही से फिक्स नहीं किया गया तो यह गिर सकता है जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोग या घर के अन्य लोगों को चोट लग सकती है.</li> <li>खिड़की पर भारी वजन डालने से दीवार और ग्रिल कमजोर हो सकते हैं.</li> <li>खिड़की पर रखा AC चोरों के लिए आसान टारगेट बन सकता है जिससे घर की सेफ्टी को खतरा हो सकता है.</li> </ul> <h2 style="text-align: justify;"><strong>AC सुरक्षित तरीके से लगाने के उपाय</strong></h2> <ul style="text-align: justify;"> <li>AC को दीवार पर मजबूती से फिक्स कराएं और हमेशा चैक करें कि इसकी सपोर्ट ब्रैकेट मजबूत हो.</li> <li>नियमित रूप से AC की सर्विसिंग कराएं ताकि कोई तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट होने का खतरा न बने.</li> <li>अगर संभव हो तो विंडो AC की बजाय स्प्लिट AC का उपयोग करें क्योंकि यह अधिक सुरक्षित होता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/XC12Pgy की आंधी में उड़ जाएंगी सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जॉब? सैम ऑल्टमैन ने किया बड़ा खुलासा</a></strong></p>
from भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy Book5 सीरीज की बिक्री, फीचर्स से लेकर कीमत तक सब जानें https://ift.tt/OEe51kH
0 Comments