Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अरे ये क्या! Vision Pro की महंगी कीमत से Apple खुद परेशान? अब उठा रही ये बड़ा कदम

<p style="text-align: justify;">अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल अगले साल यानी 2025 में नेक्स्ट जनरेशन विजन हेडसेट लॉन्च कर सकती है. ऐसे कयास हैं कि इनकी कीमत कम रहेगी और कंपनी एक किफायती वर्जन भी उतारेगी. ऐपल नेक्स्ट जनरेशन विजन प्रो के साथ-साथ एक मेनस्ट्रीम हेडसेट भी ला सकती है, जिसे ऐपल विजन नाम दिया जा सकता है. दरअसल, ऐपल विजन प्रो की महंगी कीमत के चलते यह लोकप्रिय नहीं हो पाया है. कंपनी ने भी इससे परेशान है और अब वह इन्हें सस्ते दामों में लाने की कोशिश कर रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेक्स्ट जनरेशन विजन प्रो में क्या मिलेगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौजूदा ऐपल विजन प्रो M2 चिपसेट के साथ आता है. कुछ लीक्स में पता चला है कि नेक्स्ट जनरेशन विजन प्रो को M5 चिप से लैस किया जा सकता है. ऐपल ने अभी तक इस चिप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐपल इसके कुछ कंपोनेंट्स को सोनी के अलावा दूसरी कंपनियों से ले सकती है ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके. अमेरिका में अभी यह 3,499 डॉलर (लगभग 3 लाख रुपये) में बिक रहा है, जिससे इसकी बिक्री प्रभावित हो रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐपल विजन को लेकर क्या जानकारी है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐपल विजन को किफायती वर्जन के तौर पर लाया जाएगा ताकि इस डिवाइस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. इसकी कीमत को कम रखने के लिए कम क्वालिटी वाला डिस्प्ले लगाया जा सकता है. ऐपल इसमें ग्लास-बेस्ड OLED या LTPO बैकप्लेन टेक्नोलॉजी वाला LCDs डिस्प्ले दे सकती हैं. ये डिस्प्ले कम लागत में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं. इसे ऐपल विजन प्रो के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, एक ऐपल एनालिस्ट का कहना है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन आगे खिसका दिया है और इसके 2027 के बाद ही मार्केट में आने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong><br /><strong><a title="खत्म हुई Apple की बादशाहत! स्मार्टवॉच मार्केट में नहीं रही सबसे बड़ी कंपनी, इस ब्रॉन्ड ने छोड़ा पीछे" href="https://ift.tt/azXjNwB" target="_self">खत्म हुई Apple की बादशाहत! स्मार्टवॉच मार्केट में नहीं रही सबसे बड़ी कंपनी, इस ब्रॉन्ड ने छोड़ा पीछे</a></strong></p>

from Winter Gadgets Under 1K: सर्दियों में खूब काम आएंगे ये गैजेट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम https://ift.tt/GidQWB4

Post a Comment

0 Comments