<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Republic Day Sale 2025:</strong> ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Republic Day Sale 2025 शुरू हो चुकी है. बता दें कि यह सेल 19 जनवरी 2025 तक चलने वाली है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी जबरदस्त छूट दी जा रही है. इसी कड़ी में इस सेल में LG, Samsung, Sony, Xiaomi, और OnePlus जैसे टॉप ब्रांड्स के 4K UHD Smart TVs पर 80 फीसदी तक की छूट प्रदान कराई जा रही है.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi A Pro 43-inch 4K Dolby Vision Smart TV</strong></h2> <p style="text-align: justify;">शाओमी का ये स्मार्ट टीवी बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इस टीवी की असल कीमत 42,999 रुपये है. लेकिन इस सेल में इस टीवी पर 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसकी बाद टीवी की कीमत 25,999 रुपये हो जाती है. यह टीवी 43 इंच की LED स्क्रीन के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 को सपोर्ट करती है. इसका मेटलिक बेज़ल-लेस डिज़ाइन इसे स्टाइलिश बनाता है, जबकि 30-वॉट का स्पीकर आउटपुट शानदार साउंड क्वालिटी देता है. यह मीडियम साइज रूम के लिए एक परफेक्ट विकल्प है.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>Acer 50-inch 4K Smart TV</strong></h2> <p style="text-align: justify;">यह भी बाजार में काफी पसंद की जाने वाली स्मार्ट टीवी है. इसकी असल कीमत 49,999 रुपये है. लेकिन यहां पर इस टीवी पर 55 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी बाद आप इसे महज 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Acer का यह टीवी शानदार स्क्रीन साइज और फीचर्स का बेहतरीन बैलेंस प्रदान करता है. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, और 36-वॉट स्पीकर आउटपुट शामिल हैं. यह हाई-स्पीड ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी और मल्टीपल HDMI/USB पोर्ट्स के साथ आता है.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>Sony Bravia 65-inch 4K Ultra HD Smart TV</strong></h2> <p style="text-align: justify;">सोनी की स्मार्ट टीवी अपने नाम से ही बाजार में बिक जाती है. इस टीवी की असल कीमत 1,39,900 रुपये थी. लेकिन अमेजन की इस सेल में इस टीवी पर 45 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद आप सोनी टीवी को महज 76,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Sony Bravia का यह टीवी X1 4K प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-क्वालिटी विजुअल्स और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. इसकी बड़ी स्क्रीन सिनेमा जैसा अनुभव देती है, जो इसे फैमिली और गेमिंग के लिए आदर्श बनाती है.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>TCL 75-inch 4K Ultra HD QLED TV</strong></h2> <p style="text-align: justify;">टीसीएल की स्मार्ट टीवी को भी बाजार में काफी पसंद किया जाता है. इस टीवी की असल कीमत 2,58,990 रुपये थी. लेकिन अमेजन की इस सेल में इस टीवी पर 73 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद आप टीवी को महज 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं. TCL का यह 75 इंच का टीवी डॉल्बी एटमॉस साउंड और 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए उपयुक्त है.</p> <h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung 55-inch 4K Ultra HD QLED TV</strong></h2> <p style="text-align: justify;">सैमसंग की इस 55 इंच वाली टीवी की ओरिजनल कीमत 89,990 रुपये है. लेकिन अमेजन की इस रिपब्लिक डे सेल में इस टीवी पर 31 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर में आप इस टीवी को महज 61,990 रुपये में खरीद सकते हैं. सैमसंग का यह QLED टीवी क्वांटम प्रोसेसर लाइट 4K पर चलता है. यह बेहतरीन ऑडियो के लिए 2-चैनल स्पीकर आउटपुट और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करता है. गेमिंग और मूवी देखने के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/amrSJEU से लेकर Xiaomi तक, DSLR Camera को टक्कर देते हैं ये टॉप Smartphones!</a></strong></p>
from 38 घंटे की बड़ी बैटरी के साथ आएगा Realme का नया Earbuds! जानें डिटेल्स https://ift.tt/MVN9RE5
0 Comments