Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हाथ लगाते ही खुल जाएगा ये ताला! मार्केट में आया फिंगरप्रिंट लॉक, जानें कितनी है कीमत

<p style="text-align: justify;"><strong>Cheapest Finger Print Lock For Homes:</strong> कई बार ताले की चाबी कहां खो जाती है, पता ही नहीं चलता. ऐसी स्थिति में लोग ताला तोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. घर की सेफ्टी और लोगों की जरूरत को देखते हुए अब मार्केट में Fingerprint Biometric Padlock उपलब्ध हैं. ये लॉक सिस्टम आपकी उंगलियों के निशान से ताला खोल देता है. इसका सीधा मतलब है कि आपको चाबी रखने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Arcnics Rugged स्मार्ट फिंगर प्रिंट पैडलॉक</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये फिंगर प्रिंट पैडलॉक 10 फिंगरप्रिंट सपोर्ट करता है. यानी आपके घर के 10 सदस्य अपना फिंगरप्रिंट कनेक्ट कर सकते हैं. इससे फायदा ये होगा कि ताला अनलॉक करते समय अगर एक मेंबर उपलब्ध नहीं होगा तो दूसरा उसे आसानी से खोल सकेगा. ये लॉक आपको नॉर्मल लॉक की तुलना में थोड़ा महंगा पड़ेगा. कीमत की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 6,999 रुपये है. लेकिन आप इसे अमेजन से केवल 3,690 रुपये में खरीद सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Herrlich Homes Fingerprint Padlock</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये फिंगर प्रिंट पैडलॉक आपके काम को और आसान बना देता है. आप इसकी मदद से अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं और कहीं भी आराम से ट्रैवल कर सकते हैं. ये एक समय पर दो लोगों के फिंगरप्रिंट ऐड कर सकता है. साथ ही साथ ये यूएसबी केबल से चार्ज कर सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 3,299 रुपये है. लेकिन आप इसे अमेजन से केवल 1,549 रुपये में खरीद सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Escozor Smart Heavyduty फिंगर प्रिंट पैडलॉक</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फिंगर प्रिंट पैडलॉक को आप अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन से लॉक सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो इस लॉक पैड की ओरिजनल कीमत 9,500 रुपये है. इसे आप अमेजन से केवल 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं.</p>

from भारत में तेजी से बढ़ी टैबलेट की मांग, Apple और Samsung टैब का रहा दबदबा https://ift.tt/5M36Rzk

Post a Comment

0 Comments