<div id=":1w0" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":2ua" aria-controls=":2ua" aria-expanded="false"> <p><strong>Sony WF-C510 Review:</strong> हाल ही में सोनी ने Sony WF-C510 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स चार अलग अलग कलर ऑप्शन- सफेद, काला, नीला और येलो कलर में आते हैं. कंपनी ने अपने पिछले मॉडल के मुकाबले इस ईयरबड्स को थोड़ा अपग्रेड किया है. कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज होने पर कुल 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है और पांच मिनट की चार्जिंग पर एक घंटे का प्लेबैक टाइम भी दे सकता है. <br /><br />Sony WF-C510 एक एम्बिएंट साउंड मोड मौजूद है, जो यूजर्स को उनके म्यूजिक एक्सपीरिएंस को खराब किए बिना आसपास की आवाज को सुनने में मदद करता है. खास बात ये है कि इसे सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप के जरिए Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है. आइए, जानते हैं कि सोनी के नए ईयरबड्स के साथ मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा है. इसे खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा या नहीं, डिटेल में जानते हैं.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/kZ4NTJm" /> <br /><br /><strong> Sony WF-C510 की कितनी है कीमत</strong> <br /><br />Sony WF-C510 की कीमत की बात करें तो इसका लॉन्च प्राइस 8,990 रुपये रखा गया है. लेकिन इसे आप अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर जाकर केवल 3,990 रुपये में खरीद सकते हैं. सोनी अपने यूजर्स को ये ऑफर दे रहा है. <br /><br /><strong>Sony WF-C510 का लुक और डिजाइन</strong> <br /><br />लुक और डिजाइन की बात करें तो इन्हें कुछ यूं डिजाइन किया गया है कि इसे पहनने के बाद भी आपको कानों में दर्द नहीं होता. ये बड्स काफी हल्के हैं. केस की बात करें तो ये राउंड डिजाइन फिनिश के साथ आते हैं. हालांकि, Sony WF-C500 के मुकाबले ये थोड़े बेहतर हो सकते थे.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/Qvq5moI" /> <br /><br /><strong>Sony WF-C510 की कैसी है ऑडियो क्वालिटी</strong><br /><br />ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो सोनी के नए ईयरबड्स भी आपको बढ़िया लगेंगे. साउंड क्वालिटी से भी ज्यादा कंप्रोमाइज नहीं किया गया है. ये ईयरबड्स डिजिटल साउंड एनहैंसमेंट इंजन के साथ आता है. यूज करते हुए इसका ऑडियो भी काफी क्लियर लगा. एंड्राइड और आईफोन दोनों डिवाइस के साथ यूज करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई. ये बड्स लो-हाई फ्रीक्वेंसी के साथ बढ़िया बैलेंस्ड साउंड ट्यूनिंग ऑफर करते हैं, जिसमें आपको नेचुरल साउंड या डिस्को म्यूजिक सब में बढ़िया ऑडियो क्वालिटी मिलेगी. <br /><br />Sony WF-C510 में 6 mm ड्राइवर और 20-20,000Hz का फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज मिल जाता है. ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और यह SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं. ये बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए DSEE (डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन) से लैस आते हैं.<br /><br />एम्बिएंट साउंड मोड होने की वजह से Sony WF-C510 में बाहरी आवाज को साफ तौर पर सुना जा सकता है. वहीं, कॉलिंग एक्सपिरियंस की बात करें तो इसका एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर लगा.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/TI9d4um" /><br /><br /><strong>Sony WF-C510 की बैटरी लाइफ</strong><br /><br />सोनी ने दावा किया है कि इस ईयरबड्स को 22 घंटे तक नॉन स्टॉप यूज किया जा सकता है. वहीं, 5 मिनट की फास्ट चार्जिंग पर ये एक घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है. इसे एक ही समय पर दो अलग-अलग डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. हालांकि, टेस्ट करने पर मुझे पता चला कि इसे 19 से 20 घंटे तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, जो अपने आप में काफी बेहतर लगा.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/43Hz1vw" /> <br /><br /><strong>Sony WF-C510: ये चीजें हो सकती थीं बेहतर</strong><br /><br />Sony WF-C510 को घर में इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर लगा. लेकिन पब्लिक प्लेस पर यूज करते समय ये मेरी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. बाहरी शोर की वजह से ऑडियो को अच्छे से सुनने में दिक्कत हुई. इसके अलावा, ईयरबड्स को जोड़ने वाले मैगनेट भी बेहतर नहीं लगे. यानी वे आसानी से अलग हो जाते हैं. मैं पहले से सोनी WF-C500 यूज कर रहा हूं. ऐसे में उसके मुकाबले मुझे नए वाले ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी थोड़ी लो लगी. कॉलिंग के दौरान अचानक ये डिवाइस दूसरे डिवाइस में भी कनेक्ट हुआ, जिसकी वजह से भी दिक्कत आई.</p> <p><strong>Sony WF-C510 खरीदें या नहीं?</strong><br /><br />ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से सोनी के WF-C510 ईयरबड्स बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. ये बढ़िया बैटरी लाइफ और IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. हालांकि, हमारी सलाह ये है कि इन ईयरबड्स को खरीदने से पहले आप अपनी पसंद अनुसार इसे चेक कर लें और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही इसे खरीदें.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Jio के 98 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ने बढ़ा दी Vi और Airtel की टेंशन! जानें मिल रहे ये बेनिफिट्स" href="https://ift.tt/jb4mAX1" target="_self">Jio के 98 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ने बढ़ा दी Vi और Airtel की टेंशन! जानें मिल रहे ये बेनिफिट्स</a></strong></p> </div>
from अब चोरों की खैर नहीं! 1500 रुपये से भी कम में ले आइए ये CCTV कैमरा, घर रहेगा सेफ https://ift.tt/r37ONS4
0 Comments